ITI Welder Trade Question Answer in Hindi

2

ITI Welder Trade Question Answer in Hindi


Machine)


ITI Welder Trade Question Answer in Hindi

1* वर्कशॉप में होने वाली अधिकतर गुण दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण कौनसा है?
उत्तर :-  अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण असावधानी है।

2* वेल्डिंग आर्क  के प्रकाश की तीव्रता आंखों के लिए सुरक्षित प्रकाश की तीव्रता से कितना गुना अधिक है?
उत्तर :- 10,000 गुना अधिक है।

3* वेल्डिंग आर्क से कौन सी हानिकारक किरणें  (Rays) निकलती है?
उत्तर :- अल्ट्रावायलेट (Ultraviolet), इन्फ्रारैड (Infrared)

4* आर्क आई (Arc-Eye) क्या है?
उत्तर :- वेल्डिंग के दौरान अल्ट्रावॉयलेट किरणों के कारण आर्क आई की स्थिति बनती है, जिसमें ऐसा महसूस होता है, जैसे पलकों के नीचे मिट्टी पड़ गई है इसमें आंखों से पानी बहता है तथा और रोशनी में आंखेँ खुल नहीं पाती।

5* आर्क आई (Arc-Eye)  के दौरान आंखों को आराम कैसे पहुंचाएं?
उत्तर :- मेडिकल पर उपलब्ध जिंक ड्रॉप का प्रयोग करना चाहिए। आंखों पर ठंडे पानी की पट्टियां रखनी चाहिए। ज्यादा प्रकाश से आंखों को बचाना चाहिए। आंखों पर उबली हुई चाय की पत्ती को ठंडा करके बांधने से भी आराम मिलता है।

6* वेल्डर का गला खराब क्यों रहता है?
उत्तर :- वेल्डिंग के दौरान कुछ हानिकारक गैसें निकलती है। जिसमें नाइट्रोजन के ऑक्साइड (Nitrogen K Oxide), कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide) तथा कुछ फ्लोराइड की वाष्प (Fluoride Fumes) वातावरण में विसर्जित होती है। जिसके कारण वेल्डर का गला खराब रहने की शिकायत रहती है।

7* मेटल फीवर (Metal Fever) क्या है?
उत्तर :- केडमियम (Cadmium) या मेटल की वाष्प (Metal Fumes) में श्वास लेने से मेटल फीवर हो सकता है।

8* वेल्डर को स्वच्छ वातावरण देने के लिए वेल्डिंग बूथ (Welding Booth) में हवा का वेग (Air Velocity) कितना होना चाहिए?
उत्तर :- बूथ में हवा का वेग 0.5 मीटर प्रति सेकंड होना चाहिए‌‌।

9* वेल्डिंग आर्क (Welding Arc) से उत्पन्न अल्ट्रावायलेट किरणें (Ultraviolet Rays) वातावरण की ऑक्सीजन (Oxygen) को किस में परिवर्तित कर देती है?
उत्तर :- ओजोन (Ozone) में। यह ओजोन श्वास के द्वारा अंदर जाने पर फेफड़ों पर बुरा असर डालती है।

10* मनुष्य के कानों के लिए कितने db शोर (Noise) हानिकारक है?
उत्तर :- 80 db का शोर।



ITI Welder Trade Question Answer in Hindi


11* वेल्डिंग कार्य में कितने db का शोर उत्पन्न होता है?
उत्तर :- 120 db का शोर उत्पन्न होता है

12* परमाणु के नाभिक में कौन से दो कण विद्यमान रहते हैं?
उत्तर :- प्रोटॉन (Proton) और न्यूट्रॉन (Neutron)

13* विद्युत (Electricity) की कुचालक (Insulator) धातु में कौन-कौन सी है?
उत्तर :- बेकलाइट (Bakelite), कागज (Paper), अभ्रक (Mika), रबर (Tubber), प्लास्टिक (Plastic) 
लेदराइट (Leatherite), एस्बेटाॅस (Asbestos), पोर्सलीन (Porcelain), सुखी लकड़ी (Dry Wood), गिलास वूल (Glass Wool) आदि।

14* विद्युत की सुचालक धातुएं कौन-कौन सी है?
उत्तर :- सोना (Gold), चांदी (Silver), तांबा (Copper), पीतल (Brass), एलुमिनियम (Aluminium), लोहा (Iron) आदि

15* एमीटर (Ammeter) क्या है?
उत्तर :- यह विद्युत सर्किट में धारा की मात्रा को मापने में काम आता है।

16* वोल्टमीटर (Voltmeter) किस काम आता है?
उत्तर :- यह विद्युत सर्किट में किन्हीं दो बिंदुओं के बीच वोल्टेज (Voltage) मापने के काम आता है।

17* आवर्ती / फ्रीक्वेन्सी (Frequency) किसे कहते हैं?
उत्तर :- ए सी सप्लाई (A C Supply) में धारा एक सेकंड में जितनी साइकिल पूरी करती है, वह उसकी फ्रीक्वेंसी कहलाती है।

18* ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) में ऑक्सीजन किस रूप में रहती है?
उत्तर :- द्रव (Fluid) में

19* ऑक्सीजन सिलेंडर का कलर कोड क्या है?
उत्तर :- काला रंग (Black Colour)

20* ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन का दाब कितने बार तक रहता है?
उत्तर :- 136 से 172 बार

ITI Welder Trade Question Answer in Hindi


I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi

ITI Fitter Trade Question Answer in Hindi

ITI question answer turner fitter machinist in hindi


21* आर्क वेल्डिंग में उष्मा का स्रोत क्या है?
उत्तर :- इलेक्ट्रिसिटी

22* कैल्शियम कार्बाइड (Calcium Carbide) पानी में क्रिया करके कौन सी गैस बनाता है?
उत्तर :- एसीटिलीन (Acetylene)

23* इलेक्ट्रोड (Electrode) की कोटेड भाग की लंबाई कितनी होती है?
उत्तर :- 250 मि०मी० 450 मि०मी०

24* वेल्डिंग कार्य में वीवींग (Weaving) का क्या अर्थ है?
उत्तर :- इलेक्ट्रोड को वेल्डिंग करते समय विशेष प्रकार से घुमाने की प्रक्रिया को वीवींग (Weaving)  कहते हैं। 
वीवींग प्रक्रिया करने से धातु के किनारे बेस धातु के साथ मिल जाते हैं।

25* फ्लेम (Flame) किसे कहते हैं?
उत्तर :- गैस वेल्डिंग के अंतर्गत वेल्डिंग टॉर्च से निकलने वाली ताप को ज्वाला या फ्लेम कहते हैं।

26* सख्त फ्लेम (Hard Flame) का वेग कितना होता है?
उत्तर :- सख्त फ्लेम का वेग 100 से 200 मीटर प्रति सेकंड होता है।

27* नॉर्मल फ्लेम (Soft Flame) का वेग कितना होता है?
उत्तर :- नरम फ्लेम का वेग 10 से 15 मीटर प्रति सेकंड होता है।

28* पैंडिंग (Padding) किसे कहते हैं?
उत्तर :- किसी भी धातु की सतह पर उसी धातु या किसी अन्य धातु की परत बिछाने की क्रिया को पैडिंग कहते हैं।

29* बीडिंग (Beading) बनाना किसे कहते हैं?
उत्तर :- आर्क वेल्डिंग में किसी वर्कपीस पर आर्क बनाकर एक धातु की परत बिछा देने को बिडिंग बनाना कहते हैं।

30* स्थाई जोड़ (Permanent Joint) क्या है?
उत्तर :- किन्हीं दो पार्ट्स को आपस में स्थाई रूप से जोड़ने के लिए बनाए गए जोड़ को स्थाई जोड़ कहते हैं।

ITI Welder Trade Question Answer in Hindi


31* ब्रेज्ड जोड़ (Brazed Joint) क्या है?
उत्तर :- सोल्डर के समान यह भी एक प्रकार का टांका है, परंतु सोल्डर की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली होता है। मुख्यतः यह जोड़ बनाने के लिए तांबा और जिंक प्रयोग में किया जाता है। लेकिन कभी-कभी चांदी का भी प्रयोग किया जाता है। इसे पका टांका (Hard Solder) का भी कहते हैं।

32* बट जोड़ (Butt Joint) किसे कहते हैं?
उत्तर :-जोड़े जाने वाले अवयवों के किनारों को आमने सामने रखकर वैल्ड करने की क्रिया को बट जोड़ कहते हैं।

33* टी जोड़ (T Joint) किसे कहते हैं?
उत्तर :- किसी एक प्लेट के बीच में कोई दूसरी प्लेट को खड़ी अवस्था में वैल्ड करने की क्रिया को टी जॉइंट कहते हैं।

34* लैप जोड़ (Lap Joint) किसे कहते हैं?
उत्तर :- जोड़ी जाने वाली प्लेटों के किनारों को एक दूसरे के कुछ ऊपर रखकर वैल्ड किया जाता है। इस प्रकार के जोड़ को लैप जोड़ कहते हैं।

35* कॉर्नर जोड़ (Corner Joint) किसे कहते हैं?
उत्तर :- जब दो समतल प्लेटों के किनारों को किसी कोण पर आपस में मिलाकर वैल्ड किया जाता है तो उसे कॉर्नर जोड़ कहते हैं।

36* एज जोड़ (Edge Joint) किसे कहते हैं?
उत्तर :- दो प्लेटों को एक दूसरे के ऊपर रखकर उनके किनारों को वेल्ड करना एज जोड़ कहलाता है।

37* आर्क वेल्डिंग में आर्क का तापमान कितना पहुच जाता है?
उत्तर :- 3500°C तक

38* बैक फायर (Back Fire) किसे कहते हैं?
उत्तर :- जब फ्लेम अचानक पटाखा छूटने जैसी ऊंची आवाज करके बंद हो जाए तो उसे बैक फायर कहते हैं।

39* फ्लैश बैक (Flash Back) किसे कहते हैं?
उत्तर :- जब ज्वाला टॉर्च के अंदर चली जाती है, तथा हैंडल को अधिक गर्म कर देती है। इस अवस्था को फ्लैश बैक कहते हैं।

40* पॉपिंग (Popping) क्या है?
उत्तर :- टॉर्च की ज्वाला से पिट-पिट की आवाज आती है। इस अवस्था को पॉपिंग कहते हैं।

ITI Welder Trade Question Answer in Hindi


41* सबसे सस्ती वेल्डिंग प्रक्रिया कौन सी है?
उत्तर :- आर्क वेल्डिंग (Arc Welding)

42* एल्बो जोड़ (Elbow Joint) का क्या अर्थ है?
उत्तर :- दो पाइपों के किनारों को 90 डिग्री के कोण पर वैल्ड जाता है‌। इस प्रकार के जोड़ को एल्बो ज्वाइंट कहते हैं।

43* वाई जोड़ (Y Joint) क्या होता है?
उत्तर :- एक बड़े व्यास के पाइप के मुंह पर दो छोटे व्यास के पाइपों को वाई ( Y ) के आकार में वैल्ड किया जाता है। इस प्रकार के जोड़ को वाई जॉइंट कहते हैं।

44* फिलेट जोड़ (Fillet Joint) किसे कहते हैं?
उत्तर :- दो पाइपों के किनारों पर सॉकेट चढ़ाकर वैल्ड करने की प्रक्रिया को फिलेट जॉइंट कहते हैं।

45* रोलिंग विधि (Rolling Method) क्या है?
उत्तर :- दो पाइपों को टैकिंग करने के पश्चात उन्हें फिक्स्चर में लगे रोलर पर रखकर वैल्ड करने की प्रक्रिया को रोलिंग विधि कहते हैं।

46* अपहिल वैल्डिंग (Uphill Welding) किसे कहते हैं?
उत्तर :- इस प्रकार की वैल्डिंग प्रक्रिया में वेल्डिंग को वर्कपीस के निचे से शुरू करके ऊपर की ओर ले जाया जाता है।

47* डाउनहिल वैल्डिंग (Downhill Welding) का क्या अर्थ है?
उत्तर :- इस प्रक्रिया में वर्कपीस पर वेल्डिंग ऊपर से शुरू करके नीचे की ओर लाया जाता है।

58* टैक वैल्डिंग (Tack Welding) किसे कहते हैं?
उत्तर :- टैक वैल्डिंग वर्कपीस पर वैल्ड करने की आरंभिक वैल्डिंग प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया में वर्कपीस पर उचित गैप देकर टैक लगा देते हैं।

49* वेल्डिंग के लिए किनारे तैयार करने के लिए किन-किन मशीनों का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- प्लेनर मशीन (Planer Machine), शेपर मशीन (Shaper Machine), खराद मशीन (Lathe Machine), मिलिंग मशीन (Milling Machine), ड्रिलिंग मशीन (Drilling Machine)

50* 100 एंपियर से अधिक टिग वेल्डिंग गन (Tig Welding Gun) को किसके द्वारा ठंडा किया जाता है?
उत्तर :- पानी के द्वारा ठंडा करने की व्यवस्था होती है

ITI Welder Trade Question Answer in Hindi


51* गैस टंगस्टन आर्क वैल्डिंग (Gas Tungsten Arc Welding) का उद्योगों में प्रचलन किस वर्ष से हुआ?
उत्तर :- सन् 1940 से

52* मैटालाइजिंग (Metalizing) का क्या अर्थ है?
उत्तर :- कार्य खंड पर धातु (Matel) की स्प्रे (Spray) करने की प्रक्रिया को मैटालाइजिंग (Metalizing)  कहते हैं?

53* इलेक्ट्रिक आर्क स्प्रे (Electric Arc Spray) क्या है?
उत्तर :- इलेक्ट्रिक आर्क स्प्रे (Electric Arc Spray) में सर्फेसिंग धातु (Surfacing Metal) की दो तारों के मध्य विद्युत आर्क बनाई जाती है। इस आर्क के द्वारा निकली हुई धातु को एक वायु जेट के द्वारा वर्कपीस पर स्प्रे कर दिया जाता है।

54* पाउडर मैटालिइजिंग (Powder Metalizing) का प्रयोग कहां किया जाता है?
उत्तर :- ऑटोमोबाइल में और एयरोनिटिकल उद्योग में

55* कठोरता परीक्षण (Hardness Test) की कौन-कौन सी विधियां हैं?
उत्तर :- ब्रिनेल कठोरता परीक्षण (Brinell Hardness Test)
रॉकवैल कठोरता परीक्षण (Rockwell  Hardness Test)
विकर कठोरता परीक्षण (Vicer Hardness Test)

56* सबसे सस्तें परीक्षण (Examination) का क्या नाम है?
उत्तर :- नग्न आंखों से परीक्षण (Visual Examination)

57* अधिक कठोर नमूनों की जांच के लिए किस परीक्षण (Test) का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- रॉकवैल कठोरता परीक्षण (Rockwell  Hardness Test)

58* वैल्ड धातु में छुपे हुए ऐसे दोष जो खुली आंखों से नहीं देखे जा सकते, उनको देखने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- सूक्ष्म दर्शी (Microscope)

59* गामा रे (Gramma Rays) किन धातुओं से पैदा की जाती है?
उत्तर  :- टेन्टालम 182, केसियम 134,  सीयम 137, कोबाल्ट 60, इरीडियम 192

60* एस एल डब्ल्यू (SAW) का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर :- सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग (Submerged Arc welding)

ITI Welder Trade Question Answer in Hindi

Plumber, Plumbing, Pipes in Hindi


Types of Pliers in Hindi

Types of Dies in Hindi

Types of Drilling Machines in hindi

Shaper Machine Introduction Principal Parts

Types of Bearings


2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here