ITI question answer turner fitter machinist in hindi

2

ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi


ITI question answer turner fitter machinist in hindi



ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi

1* लेथ मशीन के उपर से  चिप्स हटाने के लिए किस का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :-   ब्रुश।

2* सेंटर किस मेटल के बने होते हैं?
उत्तर :- कार्बन स्टील (Carbon Steel)

3* लेथ मशीन के हैड स्टॉक स्पिण्डल (Headstock Spindle) में कौन सा सेंटर फिट किया जाता है?
उत्तर :- लाइव सेंटर (Live Centre)

4* सतह के खुरदरेपन को क्या कहते हैं?
उत्तर :- रफनैस (Roughness)

5*  ड्रिल का क्या कार्य है?
उत्तर :- जॉब में गोल सुराख करना।

6* लेथ मशीन बेड (Lathe Machine Bed ) किस मेटल के बने होते हैं?
उत्तर :- कास्ट आयरन (Cast Iron)

7* कैप्शन लेथ मशीन (Caption Lathe Machine) पर चूड़ियां (Threads) किसके द्वारा काटी जाती है?
उत्तर :- टेप (Tap), डाई (Die) और चेजर (Changer)

8* माइक्रोमीटर (Micrometre) का फ्रेम किस धातु का बना होता है?
उत्तर :- इन्वायर स्टील (Enviar Steel), फोर्ज स्टील (Forged steel) या कास्ट आयरन (Cast Iron)

9* होनिंग अलाउंस (Honing Allowance) कितना रखा जाता है?
उत्तर :- 0.01 मि०मी०

10* टी०पी०आई०(T.P.I.) का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर :- थ्रेड पर इंच (Thread Per Inch)

ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi


11* लिमिट (Limit)कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर :- 1= हाई लिमिट (High Limit), 2= लो लिमिट (Low Limit)

12* पेसकस का क्या कार्य है?
उत्तर :- स्क्रू को कसना और खोलना।

13*हेक्सा फ्रेम (Hacksaw Frame) किस धातु के बनाए जाते हैं ?
उत्तर :- नरम / माइल्ड स्टील (Mild Steel)

14* थ्री जॉ चक (Three Jaws Chuck) और किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर :- सेल्फ सैंटरिंग चक (Self Centring chuck)।

15* छः पहल बोल्ट के हेड पर कितने डिग्री का चैम्पर होता है?
उत्तर :- 30 डिग्री

16* मिट्रिक थ्रेड (Metric Thread) कटिंग टूल के कटिंग एज का एंगल कितने डिग्री होता है?
उत्तर :- 60 डिग्री

17*बी०एस०डब्ल्यू० (B.S.W.) का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर :- ब्रिटिश स्टैंडर्ड विट्बर्थ (British Standard Witworth)

18* साधारण हथौड़े (Hammer) किस मेटल के बनाए जाते हैं?
उत्तर :- कास्ट स्टील (Cast Steel)

19* ऑयल गन का क्या कार्य है?
उत्तर :- मशीनी पुर्जों में ऑयल देना।

20* 1 इंच में कितने सूत होते हैं?
उत्तर :- 8 सूत होते हैं।


ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi



21* स्टील रूल (Steel Rule) / स्केल किस काम आता है?
उत्तर :- लंबाई मापने के काम आता है।

22* स्क्राइबर (Scriber) किस धातु का बनाया जाता है?
उत्तर :- हाई कार्बन स्टील (High Carbon Steel)

23* कार्बन स्टील (Carbon Steel) को कितने तापमान पर टेम्पर किया जाता है?
उत्तर :- 550°C से 600°C तक

24* बफिंग व्हील (Buffing Wheel) को और किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर :- बाब्ज

25* टेलस्टॉक द्वारा टेपर काटने की विधि को क्या कहते हैं?
उत्तर :- ऑफसेट विधि (Offset Method)

26*लेथ मशीन पर पतली और लंबी जॉब को सहारा देने के लिए कौन सा औजार काम में लिया जाता है?
उत्तर :- गाइड / स्टेडी (Steady)

28* किल निकालने के लिए कौन से हैमर का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- जम्बूर हैमर (Claw Hammer)

29* माइक्रोमीटर (Micrometre) किस सिद्धांत पर काम करता है?
उत्तर :- नट ओर बोल्ट के सिद्धांत पर।

30* साइनबार (Sine-Bar) में सूराख क्यों किए जाते हैं?
उत्तर :- जॉब के साथ क्लैम्प करने के लिए।


ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi

31* जॉब को मापने पर प्राप्त होने वाली साइज को क्या कहते हैं?
उत्तर :- रियल साइज (Real Size)

32* एल स्क्वायर (L Square) में कितने डिग्री होती है?
उत्तर :- 90 डिग्री

33* धातु (Metal) के किस गुण के कारण बर्तन बनते हैं?
उत्तर :- प्लास्टिसिटी (Plasticity)

34* टूल रूम लेथ मशीन (Tool Room Lathe Machine) के स्पिण्डल की अधिकतम गति (Speed) प्रति मिनट कितनी होती है?
उत्तर :- 2500 चक्र प्रति मिनट।

35* चूड़ी गैज (Screw Pitch Gauge) का प्रयोग कहां पर किया जाता है?
उत्तर :- चूड़ी की पिच नापने के लिए।

36* बेंच वाइस (Bench Vice) की बॉडी किस मेटल की बनी होती है?
उत्तर :- बेंच वाइस (Bench Vice) की बॉडी कास्ट आयरन (Cast Iron) की बनी होती है।

37* एक इंच मे कितने मि॰मी॰ होते है?
उत्तर :- एक इंच मे 25.4 मि॰मी॰होते है।

38* वर्नियर कैलिपर (Vernier Caliper) का आविष्कार किसने किया था?
उत्तर :- पैरी वर्नियर (Pierre Vernier)

39* आजकल भारत में माप की कौन सी प्रणाली प्रचलित है?
उत्तर :- M.K.S. प्रणाली (Metre Kilogram Second)

40* चूड़ी के सबसे ऊपरी भाग को क्या कहते हैं?
उत्तर :- क्रेस्ट (Crest)

ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi


41* टेपर टैप में आगे की कितनी चूड़ियों को ग्राइंड करके टेपर किया जाता है?
उत्तर :- 6 से 10 चूड़ियां।

42* रेती (File) किस धातु की बनाई जाती है?
उत्तर :- हाई कार्बन स्टील (High Carbon Steel)

43* लेथ मशीन के किस पार्ट पर कटिंग टूल क्लैंप किया जाता है?
उत्तर :- टूल पोस्ट (Tool Post)

44* स्वैज ब्लॉक (Swage Block) किस धातु का बना होता है?
उत्तर :- कास्ट स्टील (Cast Steel)

45* सेंटर पंच के पॉइंट की डिग्री कितनी होती है?
उत्तर :- 90 डिग्री

46*  क्लीयरैंस मुख्यत: किस गैज से मापी जाती है?
उत्तर :- फिलर गेज (Feeler Gauge)

47* बी०एस०डब्ल्यू० चूड़ी के पिच का एंगल कितने डिग्री होता है?
उत्तर :- 55 डिग्री

48* तापक्रम मापने के मीटर को क्या कहते हैं?
उत्तर :- थर्मामीटर (Thermometer)

49* एक किलोमीटर में कितने मीटर होते हैं?
उत्तर :- 1000 मीटर

50* ब्रिटिश प्रणाली में लंबाई की इकाई क्या है?
उत्तर :- फुट (Foot)

ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi



2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here