प्लास के प्रकार (Types of Pliers)
Types of Pliers in Hindi
प्लास ( Plier) एक बहुउपयोगी हैंड टूल (Hand Tool) है। जो वस्तुओं को पकड़ने (Clamp), मोड़ने (Bend) ओर काटने (Cutting) में काम लाया है। यह कास्ट स्टील (Cast Steel) से ड्रा-फोर्जिंग विधि द्वारा बनाया जाता है। प्लास के जबड़ों को हार्ड एवं टेंम्पर (Hard and Temper) किया जाता है। प्लास में मुख्यतः तीन भाग होते हैं।
1 * हैंडल (Handle)
2 * रिवट (Rivet)
3 * जाॅ (Jaws)
Types of Pliers in Hindi
साइज (Size), काम (Work) और आकार(Shape) के अनुसार प्लास कई प्रकार के होते हैं।
1 * साइड कटिंग प्लास (Side Cutting Plier)
2 * लम्बी नोज प्लास (Long Nose Plier)
3 * स्लिप ज्वाइंट प्लास (Slip Joint Plier)
4 * मल्टी ग्रिप प्लास (Multi Grip Plier)
5 * विकर्णों / वायर कटर प्लास (Diagonal / Wire Cutter Plier)
6 * पिन्सर प्लास (Pincer Plier)
7 * वाॅक ओपनिंग प्लास (Lock Opening Plier)
8 *वाइस ग्रिप प्लास (Vice Grip Plier)
9 * गैस प्लास (Gas Plier)
10 * आइलेट प्लास (Eyelet Pliers)
11 * नेल प्लास (Nail Puller)
12 * पिस्टन रिंग प्लास (Piston Ring Plier)
Types of Pliers in Hindi
1 * साइड कटिंग प्लास (Side Cutting Plier)
सबसे अधिक साइड कटिंग प्लास का ही उपयोग होता है। हर छोटे-बड़े वर्कशॉप में यह प्लास मिल जाती है। यह अधिकतर तांबे (Copper), एलुमिनियम (Aluminium) ओर लोहे (Iron) के वायर (Wires) काटने के काम ने लाई जाती है। इस प्लास से छोटी वस्तुओं को मोड़ा तोड़ा जा सकता है, छोटे नट बोल्ट को कसा जा सकता है। इस प्लास के हत्थे पर प्लास्टिक का इंसुलेशन चढ़ा होता है जिससे इसका उपयोग बिजली के कामों में बढ़ जाता है। इसी कारण इसे इलेक्ट्रीशियन प्लास (Electrician Plier) भी कहते हैं।
2 * लम्बी नोज प्लास (Long Nose Plier)
इस प्रकार के प्लास के जॉ लंबे व आगे से गोलाई में बने होते हैं। इस प्लास में कटिंग धार नहीं होती है। इसका उपयोग तंग स्थानों में छोटे पार्ट्स को पकड़ने ( Grab), निकालने (Remove), व फिट (Fit) करने के लिए किया जाता है।
3 * स्लिप ज्वाइंट प्लास (Slip Joint Plier)
यह प्लास दिखने में साइड कटिंग क्लास जैसी ही होती है। इसके जॉ /जबड़े को स्लिप पॉइंट की सहायता से अधिक चौड़ाई में खोला जा सकता है। जिससे बड़े साइज के जाॅब को पकड़ा जा सकता हैं। स्लिप ज्वाइंट प्लास को दो साइज में सेट किया जाता है।
4 * मल्टी ग्रिप प्लास (Multi Grip Plier)
इसे आमतौर पर तोता प्लास कहते हैं। यह भी एक प्रकार का स्लिप जॉइंट प्लास है। जिसे हम 0 से 50 मि०मी० की साइजों में सेट कर सकते हैं। इनका प्रयोग घरों में पानी की सप्लाई से संबंधित कार्यों में के लिए करते हैं।
5 * विकर्णों / वायर कटर प्लास (Diagonal / Wire Cutter Plier)
इस प्लास का उप्रयोग इलेक्ट्रिशियन करते हैं। इसका प्रयोग केवल पतली तारे काटने व छिलने के लिए किया जाता है। इसके जॉ / जबड़े केवल कटिंग में ही काम आते हैं
6 * पिन्सर प्लास (Pincer Plier)
प्लास के दोनों जाॅ गोलाई में होते हैं। तथा इसकी हत्थे की टांगे फ्लैट होती है जिसके एक सिरे पर स्लॉट कटा होता है। इस स्लाट की मदद से लकड़ी में लगी कील को पहले थोड़ा ऊपर उठाया जाता है और उसके बाद गोल जॉ के द्वारा कील को बाहर खींच लिया जाता है। इसका प्रयोग कारपेंटरी वर्कशॉप में किया जाता है।
7 * लाॅक ओपनिंग प्लास (Lock Opening Plier)
यह देखने में लॉन्ग नोज प्लायर की भांति होती है इसका प्रयोग सॉफ्ट पर लगे सर्कुलर लॉक को खोलने वह लगाने के लिए किया जाता है। यह दोनों प्रकार की बाजार मिलती है।
1 * जिसके हत्थे / लेग को दबाने से आगे की जां खुलते हैं।
2 * जिसके हत्थे / लेग को दबाने से जाॅ बंद होते हैं।
8 * वाइस ग्रिप प्लास (Vice Grip Plier)
इसके जॉ / जबडे़ को एडजस्ट कर सकते हैं। जिसने किसी भी साइज में सेट करके प्लास, रेंच, कलैंम्प या वॉइस की तरह प्रयोग में लाते हैं। यह जॉब को वॉइस की तरह बहुत ताकत से पकड़ता है। इसीलिए इसे वाइस ग्रिप प्लास कहते हैं।
9 * गैस प्लास (Gas Plier)
इस प्लास के जाॅ / जबडे़ गोलाई में होते हैं। तथा इसमेें दांते कटे होते हैं। जिससे इनके पकड़ की पावर अधिक हो जाती है। इसका प्रयोग गैस के नोट आदि कसने के लिए किया जाता है।
10 * आइलेट प्लास (Eyelet Pliers)
आईलेट प्लास का प्रयोग चमड़े आदि में सुराग करने के ए किया जाता है
11 * नेल प्लास (Nail Puller)
इस प्लास का उपयोग लकड़ी में ठोकी हुई कीलों को निकालने के लिए किया जाता है।
12 * पिस्टन रिंग प्लास (Piston Ring Plier)
इस प्लास का उपयोग स्टैंडिंग निकालने व बिठाने के लिए किया जाता है।
Types of Pliers in
और भी हिन्दी मे पढ़ने के लिए इन पर क्लिक करें
Shaper Machine Introduction Principal Parts
Types of Bearings
Lathe Machine Operations
Types of Files
Property of Common Engineering Metals
Type of Measuring Instrument and Gauge
Types of Taps, Parts of Taps
Types of Micrometers in hindi
Lathe Machine Thread Chart
2 टिप्पणियाँ