ITI Machinist question answer in Hindi

2

ITI Machinist question answer in Hindi




iti machinist trade theory



1* एक गज में कितने इंच होते हैं?
उत्तर :- 36 इंच

2* माप की विधियां (Methods Of Measuring) कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर :- तीन प्रकार 1= प्रत्यक्ष माप (Direct Measurement) 2= अप्रत्यक्ष माप (Indirect measurement) 3= तुलनात्मक माप (Comparative Measurement)

3*मीट्रिक माइक्रोमीटर के स्पिंडल पर कौनसी चूड़ियां होती है?

उत्तर :- 0.5 मि० मी० की पिच (0.5 m.m. Pitch)

4* एक मीटर में कितने इंच होते हैं?
उत्तर :- 39.37 इंच 

5* एक इंच कितने मिली मीटर के बराबर होता है?
उत्तर :- 25.4 मिलीमीटर के बराबर

6* एक इंच में कितने थाऊ होते हैं?
उत्तर :- 1000 थाऊ

7* ट्राई स्क्वायर (Try Square) के ब्लेड (Blade) के नीचे अंडर कट क्यों रखा जाता है?
उत्तर :- जॉब पर कॉर्नर को स्थान देने के लिए।

8* ट्राई स्क्वायर की लंबाई का पता किससे लगाया जाता है?
उत्तर :- ब्लेड से 

9* प्रिक पंच का पॉइंट कितने डिग्री होता है?
उत्तर :- 30 डिग्री होता है।

10* मार्किंग मीडिया (Marking Media) का क्या अर्थ है?
उत्तर :- पार्ट की सतह पर लगाई जाने वाली रेखाओं को स्पष्ट देखने के लिए उसकी सतह पर जो पदार्थ लगाया जाता है उसे मार्किंग मीडिया कहते है।

iti machinist book 


11* मार्केट मीडिया के प्रकार (Types of Marking Media)
उत्तर :- 1= साधारण ब्लैक बोर्ड चाॅक (Ordinary Blackboard Chalk), 2= तूतिया (Blue Vitrial), 3= लेआउट डाई (Layout Die), 4= व्हाइट कोटिंग (White Coating)

12* कौनसी चूड़ियां होती है ब्रिटिश माइक्रोमीटर के (British Micrometre) स्पिंडल पर ?
उत्तर :- 40 चूड़ियां प्रति इंच  (40 Thread Per Inch)

13*  माप की एम.के.एस. प्रणाली (M.K.S. system) का क्या अर्थ है?
उत्तर :- एम.के.एस. का अर्थ
एम = मीटर (लंबाई मापने के लिए)
के = किलोग्राम (तौलने के लिए)
एस = सेकंड (समय के लिए)

14* कार्बाइड टूल (Carbide Tool) कितने रंगों में मिलते हैं?
उत्तर :- तीन रंग में :- लाल, पीला, नीला।

15* चिप्स को छोटे टुकड़ों में तोड़ने के लिए टूल पर क्या बनाया जाता है?
उत्तर :- चिप्स ब्रेकर

16* कटिंग टूल पर रेक कोण क्यों बनाया जाता है?
उत्तर :- बिना रुकावट के चिप्स आसानी से निकलते रहे।

17* टैपिंग (Tapping) का क्या अर्थ है?
उत्तर :- टैप के द्वारा किसी सुराग के अंदर चूड़ी निकालने की प्रक्रिया को टैपिंग कहते हैं।

18* किसी भी जॉब में गोल सुराख करने वाले टूल को क्या कहते हैं?
उत्तर :- ड्रिल (Drill)

19* स्टैंडर्ड ड्रिल का पॉइंट कोण कितने डिग्री होता है?
उत्तर :- 118 डिग्री

20* हैक्साइंग (Hacksawing) कितने प्रकार से करते हैं?
उत्तर :- दो प्रकार के
1*  हैंड हैक्सा (Hand Hacksaw) द्वारा, 
2* पावर साॅ मशीन (Power Saw Machine) द्वारा।

iti machinist question paper


21* हैक्स ब्लेड की पिच का क्या अर्थ है?
उत्तर :- एक दांते के बीच से दूसरे दांते के बीच तक की दूरी को पित्त कहते हैं।

22* रेती (File) का साइज कहां से लिया जाता है?
उत्तर :- प्वाइंट से सोल्डर तक लिया जाता है।

23* बांक / वाइस (Vice) किसे कहते हैं?
उत्तर :- कार्यशाला में किसी भी वर्कपीस को पकड़ने के लिए जो साधन उपयोग में लाया जाता है उससे बांक / वाइस कहते हैं।

24* वॉइस / बांक का साइज कहां से लिया जाता है?
उत्तर :- किसी भी वॉइस का साइज उसकी जॉ प्लेट की लंबाई से लिया जाता है।

25* बेंच वाइस के स्पिंडल पर किस टाइप की चूड़ियां कटी हुई होती है।
उत्तर :- चौरस चूड़ियां (Square Threads)

26* सरफेस प्लेट (Surface Plate) किस धातु की बनाई जाती है?
उत्तर :- क्लोज ग्रेंड कास्ट आयरन (Close Grand Cast Iron)

27* यूनिवर्सल बेवल (Universal Bevel) क्या है?
उत्तर :-यूनिवर्सल बेवल अप्रत्यक्ष कोण मापन या मार्किंग औजार है।

28* माइक्रोमीटर किस प्रकार का यंत्र हैं?
उत्तर :- सूक्ष्म मापी यंत्र

29* शेपर मशीन (Shaper Machine) पर टूल कटाई कैसे करता है!
उत्तर :- फॉरवर्ड स्ट्रोक (Forward Stroke) के द्वारा।

30*  शेपर मशीन पर किस टाइप का टूल प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- सिंगल प्वाइंट कटिंग टूल (Single Point Cutting Tool)

what is iti machinist

31* शेपर मशीन का रॉकर आर्म (Rocker Arm) किस मोशन (Motion) में चलता है?
उत्तर :- ओसीलेटिंग मोशन (Oscillating Motion)

32* शेपर मशीन में कटिंग से रिटर्न स्टॉक का स्टैंडर्ड अनुपात कितना है?
उत्तर :- 3 : 2

33* स्लाॉटर (Slotter) में रोटरी टेबल (Rotary Table) किस काम आती है?
उत्तर :- रोटरी टेबल सर्कुलर कंटूर सरफेस बनाने में सहायक होती है।

34* प्लेनिंग मशीन (Planing Machine) का निर्माण कब और किसने किया?
उत्तर :- सन 1817 में रिचर्ड रॉबर्ट्स (Richard Roberts) ने किया

35* स्लोटिंग मशीन (Slotting Machine) का निर्माण कब और किसने किया?
उत्तर :- सन 1800 में ब्रेनल मार्क (Brain Mark) ने किया।

36* प्लेनर मशीन (planer Machine) में लगे ट्रिप डॉग क्या काम आते हैं?
उत्तर :- टेबल के स्टॉक की लंबाई को सेट करने के काम आते हैं।

37* ब्लेंडर मशीन का साइज किससे व्यक्त किया जाता है?
उत्तर :- स्ट्रोक की अधिकतम लंबाई से।

38* प्लेनिंग मशीन में टूल किस स्ट्रोक में कटाई करता है?
उत्तर : वापसी स्ट्रोक (Backward Stroke) में

39* फिलर गेज किसे कहते हैं?
उत्तर :- फिलर गेज का प्रयोग दो मैचिंग पार्ट्स के बीच का अंतर जांचने के लिए किया जाता है।

40* रिंग गेज (Ring Gauge) किस काम आता हैं?
उत्तर :- रिंग गेज जॉब की बाहरी माप चेक करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।


iti machinist course duration


41* स्नैप गेज (Snap Gauge) क्या काम आता है?
उत्तर :- स्नैप गेज किसी जॉब की लंबाई, चौड़ाई, मोटाई या डायमीटर जांचने के काम आता है।

42* मास प्रोडक्शन में निर्मित पार्टों को किसके द्वारा नापा जाता है?
उत्तर :- गेज के द्वारा

43* फेरस मेटल से क्या मतलब है?
उत्तर :- जिस धातु में लोहे के कण पाए जाते हैं उसे फेरस मेटल कहते हैं।

44* स्टील कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर :- दो प्रकार के 1 :- प्लेन स्टील (Plane Steel) 2 :- एलॉय स्टील (Alloy Steel)

45*  धातु के पिघलने के गुण को क्या कहते हैं?
उत्तर :- गलानीयता

46* सबसे रफ लोहा कौन सा होता है?
उत्तर :- पिंग आयरन

47* उस धातु का नाम बताओ जो बिजली की सुचालक है और जंग नहीं लगता?
उत्तर :- ड्यूरैलुमिन एलॉय


iti machinist  basic knowledge


48* एनीलिंग विधि की क्या प्रक्रिया है?
उत्तर :- इस विधि में स्टील को 700°C से अधिक तापमान पर कुछ समय तक गर्म करके उसे भट्टी में या बुझे हुए चुने में या रेत में या उपलों की राख में ठंडा किया जाता है। जिससे वह नरम हो जाती है।

49* नॉर्मलाइजिंग विधि क्या है?
उत्तर :- इस विधि में धातु के अपर क्रिटिकल तापमान तक गर्म करके स्थिर हवा में धीरे-धीरे ठंडा होने के लिए छोड़ देते हैं।

50* रनिंग फिट का क्या अर्थ है?
उत्तर :- इसमें मेल पार्ट फीमेल पार्ट की अपेक्षा कुछ छोटा होता है जिसके कारण फीमेल पार्ट में मेल पार्ट स्लाइडिंग करके फिट हो जाता है।

51* ड्राइविंग फिट का क्या अर्थ है?
उत्तर :- मेल पार्ट ईमेल पार्ट की अपेक्षा कुछ बड़ा या बराबर होता है। फीमेल पार्ट को घुमा घुमा कर फिट किया जाता है।

52* मेटिंग पार्टों की असेंबली को क्या कहते हैं?
उत्तर :- फिट कहते हैं

53* ग्रीस किस प्रकार का लुब्रीकैंट है?
उत्तर :- अर्ध ठोस

54* ब्रांचिंग (Broaching) क्या है?
उत्तर :- ब्रांचिंग एक मशीनी प्रक्रिया है जिसमें एक बहु दांतों वाले टूल के द्वारा बाहरी या आंतरिक सतह को विभिन्न आकार में काटा जा सकता है।

55* सैंडविच जिग का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
उत्तर :- सैंडविच जिग का प्रयोग पतले तथा नरम जॉब के लिए किया जाता है।

56* सुराखों की ग्राइंडिंग कौन से व्हील के द्वारा की जाती है?
उत्तर :- माउंटिंग व्हील (Mounting Wheel)

job for iti machinist trade


ITI ELECTRONIC MECHANIC QUESTION ANSWER IN HINDI

ITI Welder Trade Question Answer in Hindi

I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi

ITI Fitter Trade Question Answer in Hindi

ITI question answer turner fitter machinist in hindi

2 COMMENTS

  1. Prepare a list where you want to study and go to each institute. You can take an inquiry on such a course. They will give all the information about the course. They will explain all about such a course.
    Research of Faculty: Every institute you that our faculty is best from others. You have to research about faculty of the institute. You can check past records of faculty.
    Take Review: You can get a review from senior students of the institute. They will provide you a genuine review of the institute. They will give you all the information about the positive side and the negative side of the Institute.

    IIT Kanpur Cutoff For Mba:- IIT Kanpur Recruitment for Senior Project Associate

    https://www.technotipstricks.com/2020/05/iit-kanpur-cutoff-for-mba-iit-kanpur.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here