Type of Lathe Machine (लेथ मशीन के प्रकार)
अलग-अलग प्रकार के जॉब को मशीनिंग करने के लिए अलग-अलग प्रकार की लेथ मशीनों का प्रयोग किया जाता है उनकी बनावट तथा डिजाइन में अंतर होता है कुछ प्रमुख प्रकार की लेथ मशीनें इस प्रकार है।1 - इंजन लेथ मशीन (Engine Lathe Machine) - आरंभिक समय में इस मशीन को इंजन से चलाया जाता था इसलिए इस मशीन को इंजन लेथ मशीन कहते हैं। अधिकांश वर्कशॉप में इसी मशीन का उपयोग किया जाता है आजकल इन मशीनों पर इंजन के स्थान पर इलेक्ट्रिक मोटरों का प्रयोग किया जाता है। यह मशीन कम पावर के साथ ज्यादा ताकत से काम करती है। इसकी लंबाई 60 फिट तक हो सकती है। इंजन लेथ मशीन को सेंटर लेथ मशीन भी कहते हैं।
लेथ मशीन के प्रकार इस विषय पर मैंने एक YouTube channel पर वीडियो भी अपलोड कर रखा है आप चाहो तो उसको भी देख सकते हो उसका लिंक मैं दे रहा हूं आप इस पर क्लिक करके वह वीडियो भी देख सकते हैं।
यहा पर क्लिक कीजिए
2 - बेंच लेथ मशीन (Bench Lathe Machine) - या मशीन छोटे-छोटे जॉब बनाने के काम आती है यह मशीनें एक्यूरेसी में काम करती है। इस मशीन में भी सब पार्ट्स होते हैं जो इंजन लेथ मशीन में होते हैं नॉर्मल इसकी बेड की लम्बाई 1400 m.m. की होती है। 30 m.m. डायमीटर तक की रोड को घुमाया सकती है इस मशीन की चाल 25 RPM से 4000RPM तक होती है।
3 - स्पीड लेथ मशीन (Speed Lathe Machine)- यह बहुत ही साधारण लेथ मशीन होती है इसमें गैर बॉक्स, लीड स्क्रु, फीड रोड, कैरिज आदि नहीं होते हैं। इस मशीन का प्रयोग सॉफ्ट मेटल और लकड़ी के पैटर्न बनाने और स्पिनिंग बैलेंस इन पॉलिशिंग के लिए किया जाता है। इस मशीन की स्पीड 1200 RPM से लेकर 3600 RPM तक होती है। इसलिए इसको स्पीड लेट मशीन कहते हैं। इस मशीन पर कार्य खंड को हेड स्टॉक ओर टेल स्टॉक के केंद्र के बीच पकड़ा जाता है और इसके स्पिंडल की गति को परिवर्तन करने के लिए शंकु-पुली (Cone- pulley)का प्रयोग किया जाता है। फीड देने के लिए हैंडल को हाथ से घुमाया जाता है।
4 - कैप्शन लेट मशीन (Caption Lathe Machine) - यह मशीन प्रोडक्शन जॉब के उपयोग में ली जाती है। इस मशीन में एक साथ कई प्रकार के टूल काम करते हैं। इन मशीनों के टेलस्टॉक के स्थान पर 6 या 8 पहल वाला कैप्शन हेड (Caption head) लगा होता है। जो अपने केंद्र (centre) पर घूमता है। ऐसी मशीनों की सेटिंग में अधिक समय लगता है परंतु उत्पादन में कम समय लगता है। आजकल मशीनों को सेमी ऑटोमेटिक बनाया जाता है इन मशीनों पर अर्ध कुशल कारीगर काम कर लेते हैं।
5 - टूल रूम लेथ मशीन (Tool Room Lathe Machine) - यह मशीन दिखने में इंजन लेथ मशीन जैसी होती है पर एक्यूरेसी बहुत ज्यादा देती है। इसके स्पिंडल की चाल 20 RPM से लेकर 2500RPM तक होती है इस पर बहुत से अटैचमेंट लगाकर कई प्रकार के कार्य किए जाते हैं। इन मशीनों पर बहुत ही प्रेसीजन और एक्यूरेसी वाले जॉब किए जाते हैं मशीन के बेड की लंबाई 135 सेंटीमीटर से 180 सेंटीमीटर तक होती है।
6 - सीएनसी लेथ मशीन (CNC Lathe Machine)- सीएनसी लेथ मशीन का पूरा नाम है कंप्यूटराइज नंबरीकल कंट्रोलर (Computerized Numerical Control)। इन मशीनों को चलाना बहुत ही सुरक्षित है यही कारण है कि इन मशीनों की डिमांड बढ़ती जा रही है दूसरी मशीनों की तुलना में इनका प्रोडक्शन बहुत ज्यादा है सीएनसी लेथ मशीन कई प्रकार की आती है जैसे - 2 axis, 3 axis, 4 axis, 5 axis यह मशीन वर्टिकल और होरिजेंटल दोनों डिजाइन में आती है। जॉब के अनुसार इसका सिलेक्शन किया जाता है।
और भी कई प्रकार की स्पेशल लेथ मशीन में वर्कशॉप में देखने को मिल जाती है।
जैसे -
टरेट लेथ मशीन (Turret Lathe Machine),
ऑटोमेटिक लेथ मशीन (Automatic Lathe Machine),
सेंटर लेथ मशीन (Centre Lathe Machine),
व्हील लेथ मशीन ( Wheel Lathe Machine),
कॉपिंग लेथ मशीन (Copying Lathe Machine),
रिलीविंग लेथ मशीन (Relieving Lathe Machine)
0 टिप्पणियाँ