1. फाइल / रेती की टैग को कैसा बनाया जाता है?
नुकीला और कठोर "ताकि लकड़ी या प्लास्टिक के हैंडल में आसानी से फिट किया जा सके।"
2. थ्री स्क्वायर फाइल / रेती को और किस नाम से जाना जाता है?
तिकोनी फाइल "इस फाइल के तीनों कोण बराबर एंगल में होते हैं इस फाइल का अधिकतर यूज चूड़ीयों को ठीक करने में किया जाता है।"
3. माइक्रोमीटर के कौन से भाग पर नर्लिंग की हुई होती है?
रैचिट और थिम्बल "दोनों पर नर्लिंग की हुई होती है ताकि माफ आसानी से ली जा सके।"
4. साॅकेट और स्लीव पर किस प्रकार की टेपर बनी हुई होती है?
मोर्स टेपर "स्लीव और साॅकेट में मोर्स टेपर होता है, जो 1.5° में टेपर होता हैं।"
5. ड्रिल चक का यूज क्या क्लैम्प करने के लिए क्या जाता है?
स्टेट शैक ड्रिल पकड़ने के लिए "ड्रिल चक में स्टेट शैंक ड्रिल पकड़े जाते हैं।"
6. रेती के साइड का हिस्सा जिस की सतह पर सीधे दांतें कटे होते हैं उस भाग को क्या कहते हैं?
कोर "फाइल की साइड कोर पर सीधे दांत होते हैं।"
7. बोरिंग प्रक्रिया क्यों की जाती है?
उपरोक्त सभी के लिए "बोरिंग प्रक्रिया बहुत ही महत्वपूर्ण ऑपरेशन है जो लेथ मशीन पर आसानी से किया जाता है।"
8. ठोस पीतल को काटने के लिए हैक्सा ब्लेड का कटिंग पिच कितने एमएम का होना चाहिए?
0.8 एमएम "हेक्सा ब्लेड के कटिंग का पिच अलग-अलग साइज में आता है पीतल कटिंग के लिए 0.8 एमएम होता है।"
9. किसी वर्कपीस में सुराख करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
ड्रिलिंग "किसी जॉब में ड्रील के द्वारा सुराग करने की प्रक्रिया को ड्रीलिंग कहते हैं, यह प्रक्रिया आमतौर पर ड्रिलिंग मशीन पर की जाती है। लेथ मशीन, मीनिंग मशीन, सीएनसी मशीन पर बहुत ही कुशलता से ड्रिलिंग की जाती है।"
10. चूड़ी के क्रेस्ट डायमीटर का दूसरा क्या नाम हैं?
मेजर डायमीटर "चूड़ी के सबसे ऊपरी तिकोने भाग को क्रेस्ट कहते हैं। इसे ही मेजर डायमीटर और क्रेस्ट डायमीटर कहते हैं।"
11. पाइप की थिकनेस मापने के लिए किस औजार को काम में लिया जाता है?
ट्यूब माइक्रोमीटर "इसके द्वारा किसी भी पाइप की थिकनेस / वाॅल / दीवार की मोटाई को मापा जा सकता है"
12. इसमें से कौन सा फाइल / रेती के कट का प्रकार नहीं है?
सेकंड कट
13. हेक्सा ब्लेड किस मेटल की बनी होती है?
हाई कार्बन स्टील
14. ड्रिलिंग के दौरान सुराख ड्रिल से बड़ा हो जाता है इसका क्या कारण है?
उपरोक्त सभी "सुराख ड्रील की साइज से बड़ा होने के ये सभी कारण हो सकते हैं।"
15. चद्दर की मोटाई या थिकनेस कैसे प्रदर्शित की जाती है?
गेज से "चद्दर को हमेशा गेज से प्रदर्शित किया जाता है। चद्दर को मापने का एक टूल आता है जिससे शीट गेज कहते हैं।"
16. किस प्रकार की फाइल / रेती के प्रयोग से अधिक मेटल काटी जा सकती है?
रफ फाइल "इस फाइल पर एक सेंटीमीटर में 8 से 10 दांते होते हैं"
17. वर्नियर हाइट गेज का अल्पतमांक कितना होता है?
0.02 एमएम "वर्नियर हाइट गेज द्वारा मीट्रिक प्रणाली में 0.02 एमएम की की शुद्धता से माप लिया जा सकता हैं।"
18. माइक्रोमीटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
नट और बोल्ट के सिद्धांत पर
19. चूड़ी की पिच को चेक करने के लिए कौन सा गेज काम में लिया जाता है है?
स्क्रु पिच गेज "चूड़ी की पिच को जांचने के लिए स्क्रु पिच गेज को काम में लिया जाता है यह गेज इंचेज और मीट्रिक पद्धति में आता है।"
20. एक सुराख तथा उसमें डाली जाने वाली रोड के साइज के बीच के अंतर को क्या कहते है?
क्लीयरेंस
21. मशीनिंग के दौरान वर्कपीस और टूल पर कूलैंट का प्रयोग क्यों किया जाता हैं?
उपरोक्त सभी "इनके अलावा और भी बहुत से कारण है।"
22. ड्रिल के पॉइंट और शैंक के बीच के भाग को क्या कहते है?
बोडी "पॉइंट और शैंक के बीच के ट्वीस्ट भाग को बॉडी कहते है।"
23. 80 नंबर ड्रील का एमएम में कितना साइज होता है?
0.35 एमएम "ड्रिल अलग-अलग श्रेणी में आते हैं जैसे :- मीट्रिक, इंचेज और नंबर ।"
24. ग्राइंडिंग व्हील का चयन किस आधार पर किया जाता है?
उपरोक्त सभी "व्हील का चयन उसके ऊपरी डायमीटर के आधार पर या उसके बोर के आधार पर या उसकी मोटाई के आधार पर किया जाता है।"
25. डॉट पंच के पॉइंट का कोण कितने डिग्री होता है?
60° "सेंटर पंच का पॉइंट 90° होता है और डॉट पंच का पॉइंट 60° होता है।"
0 टिप्पणियाँ